सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Wednesday, April 6, 2011

जारी है भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे की जंग

प्रभात नई दिल्ली, 7 अप्रैलः भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की जंग तीसरे दिन भी जारी है। अन्ना हजारे के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। उन की इस मांग को देश भर में व्यापक समर्थन मिल रहा है। मोबइल से लेकर इंटरनेट तक विभिन्न माध्यमों से लोग उनके सुर में सुर मिला रहे हैं। लगता है हजारे की यह जंग अब सरकार के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं ने कल कैबिनेट के अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हजारे से बातचीत के लिए एक या दो मंत्रियों का समूह भी गठित करने का संकेत दिया है। उधर इस गांधिवादी नेता के विरोध के बाद कृषि मंत्री शरद पंवार ने भ्रष्टाचार पर गठित मंत्रिसमुह से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को शुरू हुए इस अनशन को मिल रहे भारी जन समर्थन को देखते हुए इससे निपटने के लिए अनौपचारिक बातचीत का सहारा लिया गया है। हजारे एक प्रतिनिधि के अनुसार सरकार ने अभी तक उनसे काई बातचीत नहीं की है।

No comments:

Post a Comment