सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Thursday, April 7, 2011

भारी समर्थन के बावजूद नहीं मान रही सरकार




प्रभात
नई दिल्ली, 8 अप्रैलः तीन दिनों से अन्ना हजारे की जंग जारी है, उनके आमरण अनशन को पूरे देश में भारी समर्थन मिल रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवूड तक उनके साथ खड़ा है। परंतु अभी भी सरकार का इस विधेयक के प्रति अड़ियल रुख जारी है। सरकार का कहना है कि वह संयुक्त मसौदा समिति की अध्यक्षता किसी गैर सरकारी व्यक्ति को देने और आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की मांग स्वीकार नहीं कर सकती।

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल कार्यकर्ताओं स्वामी अग्निवेश और
साथ निर्धारित बैठक आज नहीं हो पाई। क्योंकि दोनों पक्षों ने कहा कि वे इस संबंध में एक दूसरे का इंतजार कर रहे हैं। यह बैठक अब शाम छह बजे होगी। सिब्बल ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर संयुक्त मसौदा समिति में सिर्फ सरकारी अधिकारी शामिल होगें और कोई भी मंत्री इसका हिस्सा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त समिति के गठन पर आधिकारिक अधिसूचना की कोई संभावना नहीं है लेकिन हमने उन्हें बताया है कि हम कानून मंत्रालय और प्रेस नोट के जरिये एक आधिकारिक पत्र देना चाहते हैं।

Wednesday, April 6, 2011

जारी है भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे की जंग

प्रभात नई दिल्ली, 7 अप्रैलः भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की जंग तीसरे दिन भी जारी है। अन्ना हजारे के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। उन की इस मांग को देश भर में व्यापक समर्थन मिल रहा है। मोबइल से लेकर इंटरनेट तक विभिन्न माध्यमों से लोग उनके सुर में सुर मिला रहे हैं। लगता है हजारे की यह जंग अब सरकार के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं ने कल कैबिनेट के अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर हजारे से बातचीत के लिए एक या दो मंत्रियों का समूह भी गठित करने का संकेत दिया है। उधर इस गांधिवादी नेता के विरोध के बाद कृषि मंत्री शरद पंवार ने भ्रष्टाचार पर गठित मंत्रिसमुह से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को शुरू हुए इस अनशन को मिल रहे भारी जन समर्थन को देखते हुए इससे निपटने के लिए अनौपचारिक बातचीत का सहारा लिया गया है। हजारे एक प्रतिनिधि के अनुसार सरकार ने अभी तक उनसे काई बातचीत नहीं की है।

सत्य साईबाबा की हालत में सुधार

पुट्टपर्ती, 6 अप्रैल: पीछले दस दिनों से अस्पताल में भर्ती श्री सत्य साईबाबा की हालत में सुधार नजर आया है। परंतु उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। श्री सत्य साई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेज के निदेशक ए एन सैफया का कहना है कि श्री सत्य साईबाबा की हालत स्थिर है। उनके गुर्दे की कार्यप्रणाली में सुधार नजर आया है। लेकिन वह अभी भी डाइलेसिज पर है।

बाबा को फेफड़े और सीने में हुई तकलीफ की शिकायत के बाद 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के द्वारा आज सुबह जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया कि श्वसन प्रणाली में मदद के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मानक संतोषजनक हैं। उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।