सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Thursday, February 13, 2014

उस पल का मुझे इंतजार रहेगा. . .

आकर  ख्वाब में ना फिर कभी  जाए तूं, खुले जो आंख तो हकीकत बन जाए तूं।
मैं देखूं जी भरके तुझे, पलकें झुकाकर शर्माए तूं।
इतनी गहरी है मोहब्बत, दूरी ये दिल इक पल न सहेगा।
हर लम्हा तूं साथ हो मेरे, उस पल का मुझे इंतजार रहेगा।
लडख़ड़ाए जो कदम पथरीले रास्तों पर तो थाम ले तूं,
आएं जो आंसू पलकों पर कभी तो चूम ले तूं।
तोडक़र सारी जमाने की बंदिशे, मेरा हाथ थाम ले तूं।
जब तक ना चुरा लूं दुनियां से तूझे, दिल बेकरार रहेगा।
रहना है बस तेरे साथ अब, जमाना चाहे कुछ भी कहेगा।
हर लम्हा तूं साथ हो मेरे, उस पल का मुझे इंतजार रहेगा।
मेरी मंजिल है बस तूं ही, हर रास्ते पर तेरे साथ चलना है।
जब कर ही ली मोहब्बत सुन कर  दिल की , अब जमाने की क्या सुनना है।
जिंदगी का अहसास तो बस तेरे साथ है, बिन तेरे हर पल में मरना है।
इतना प्यार किया है तुमने ये पागल बिन तेरे अब कैसे रहेगा।
हर घड़ी साथ रखने की आदत डाल दी तुमने, गम-ए-जुदाई कैसे सहेगा।
हर लम्हा तूं साथ हो मेरे, उस पल का मुझे इंतजार रहेगा।
आकर  ख्वाब में ना फिर कभी  जाए तूं,
खुले जो आंख तो हकीकत बन जाए तूं।
मैं देखूं जी भरके तुझे, पलकें झुकाकर शर्माए तूं।
इतनी गहरी है मोहब्बत, दूरी ये दिल इक पल न सहेगा।
हर लम्हा तूं साथ हो मेरे, उस पल का मुझे इंतजार रहेगा।
                   

Sunday, February 9, 2014

आए जो तुम जिंदगी में. . .

हर लम्हा खुशियों के ख़जाने से भर गया।
दी मुस्कुराहटें  इतनी कि ख्वाबों का जहां खिल गया।
हंसता है दिल तन्हाइयों में भी अक्सर,
तेरा अक्श आंखों में आते ही लगता है
इस  मुसाफिर को  ठिकाना  मिल गया।
आए जो तुम जिंदगी में ,
जीने का  बहाना मिल गया।।
कभी था जो मेरे लिए अजनबी,
चंद लम्हों में अपना बन गया।
वो पल अब भी जहन में है,
मेरे सीने से जब मेरा दिल गया।
तेरी बातों में कितना  अपनाअपन है,
तू भी दीवानगी में पागल बन गया।
वो देखना तेरा कजरारी आंखों से,
नजरों की  शरारत से हैरां कर गया।
आए जो तुम जिंदगी में ,
जीने का बहाना मिल गया।।
सीने से लगकर वो ऐसे मिलना तेरा,
था जो ख्वाब हकीकत बन गया।
है मीलों  की  दूरियां दरमियां,
पर मेरी हर सांस में तूं बस गया।
बीते दिन लम्हों की  तरह,
जबसे तूं इस दिल में बस गया।
आए जो तुम जिंदगी में ,
जीने का  बहाना मिल गया।।