सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Tuesday, August 31, 2010

जाति को जनणना में शामिल किया जाएगाःप्रणब

नई दिल्ली : जाति आधारित जनगणना पर तमाम विवादों को विराम देते हुए सरकार ने आखिर जाति को जनगणना में शामिल करने का फैसला कर लिया है।सरकार नें आज यहां कहा कि इससे संबंधित सभी औपचारिकताओं को मंत्रीपरिषद की अगली मीटिंग में पूरा कर लिया जाएगा।
वितमंत्री प्रणव मुखर्जी ने लोकसभा को कहा कि सभी पार्टियों ने जाति को जनगणना में शामिल करने के विचार का समर्थन किया है और इस मुद्दे पर और अधिक बहस करने का कोई फायदा नहीं है।प्रणब ने यह ब्यान विभिन्न पार्टियों के द्वारा इस मुद्दे पर सवाल पुछे जाने पर दिया ।
विशेष मंत्री समूह जो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाया गया था, ने भी जाति को जनगणना में शामिल करने का सुझाव दिया है।

Wednesday, August 18, 2010

किशेनजी के प्रस्ताव का ममता ने किया स्वागत

कोलकाता,17 अगस्त। तरुणमूल कांग्रेस अध्यक्षा और रेल मंत्री ममता बेनर्जी ने आज यहंा माओवादी नेता किशेनजी के प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि सभी समस्याओं का समाधान लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमें समस्याओं का समाधान शंातिपूर्ण ढंग से निकालना चाहिए वे यहां पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। ममता ने कहा कि अगर माओवादी शंाति चाहते हैं तो यह देश के लिए बहुत अच्छी बात है,सरकार यदि इसमें मेरी मध्यस्थता चाहती है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी परंतु मैने अभी तक मात्र मीडिया रिपोर्टों को ही देखा है इसलिए अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

rohtash: vishay