सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Showing posts with label सत्य साईबाबा. Show all posts
Showing posts with label सत्य साईबाबा. Show all posts

Wednesday, April 6, 2011

सत्य साईबाबा की हालत में सुधार

पुट्टपर्ती, 6 अप्रैल: पीछले दस दिनों से अस्पताल में भर्ती श्री सत्य साईबाबा की हालत में सुधार नजर आया है। परंतु उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। श्री सत्य साई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेज के निदेशक ए एन सैफया का कहना है कि श्री सत्य साईबाबा की हालत स्थिर है। उनके गुर्दे की कार्यप्रणाली में सुधार नजर आया है। लेकिन वह अभी भी डाइलेसिज पर है।

बाबा को फेफड़े और सीने में हुई तकलीफ की शिकायत के बाद 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल के द्वारा आज सुबह जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया कि श्वसन प्रणाली में मदद के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मानक संतोषजनक हैं। उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।