तू बन जा तस्वीर मेरे ख्वाबों की
रंग भर दूं मोहब्बत के तुझमें।
रंग काली घटाओं से लेकर
जुल्फें सजा दूं मैं तेरी।
गुलाबों से लेकर हसीं रंगत
गालों पर सजा दूंगा लाली
तूं हो ना कभी जुदा मुझसे
रंग भर दूं वफा के तुझमें।
सागर सी गहराई आंखों में
भर दूं मैं लियाकत पलकों में।
एक जाम उठा मयखाने से
लब कर दूं तेरे मदहोश जरा
आंखें ना हटे एक पल तुझसे,
रंग भर दूं मोहब्बत के तुझमे।
सितारों को सजा दूं बना गहने,
फलक से चुराकर चांद को
माथे पर सजा दूंगा तेरे।
जमाने ने ना देखें हो अब तक
रंग भर दूं हंसी में वो तेरे।
तेरे बिन ना रहा जाए मुझसे
रंग बनके समा जाऊं तुझमे।
-प्रभात इंदौरा
No comments:
Post a Comment